बहादुर पुलिसकर्मी ने खुद को जोखिम में डाल बचाई 400 बच्चों की जान

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश में एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी की अनूठी मिसाल कायम करते हुए अपनी जान जोखिम डाली और 400 बच्चों की जान बचाई। यह पुलिसकर्मी बम को अपने कंधे पर रखकर 1 किलोमीटर तक भागा।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के चितोड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी की अनूठी मिसाल कायम करते हुए अपनी जान जोखिम डाली और  400 बच्चों की जान बचाई। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सतीश सक्सेना ने बहादुर पुलिसकर्मी अहमद पटेल को इस बहादुरी के लिए इनाम देने की घोषणा की। 

पढ़िये क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | दिल्ली के स्कूल में बम होने की सूचना, परिसर को कराया गया खाली, जानिये ये अपडेट

चितोड़ा गांव के एक स्कूल में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर बम मिलने की खबर मिली। इस स्कूल में तकरीबन 400 बच्चे पढ़ते हैं। बम की सूचना मिलते ही पुलिसवाले मौके पर पहुंच गये। काफी देर तक बम वहां जस का तस पड़ा रहा उसके बाद वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाई और वह बम को अपने कंधे पर रखकर 1 किलोमीटर तक भागा।

इस पुलिसवाले की पहचान हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल के रूप में हुई है। बातचीत के दौरान अहमद पटेल ने कहा कि अगर बम को नष्ट नहीं किया जाता है तो वह 500 मीटर के दायरे को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता था। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे बम को वहां से दूर ले जाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: तलवार लेकर स्कूल पहुंचा नाबालिग छात्र, शिक्षकों की डांट से था नाराज










संबंधित समाचार