पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपों में चीनी नागरिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पनबिजली परियोजना में कार्यरत चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फ़ाइल)
गिरफ्तार (फ़ाइल)


पाकिस्तान: पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पनबिजली परियोजना में कार्यरत चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले में स्थित सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना दासू पनबिजली परियोजना में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत चीनी नागरिक ने कथित रूप से शुक्रवार को ईशनिंदा वाली टिप्पणी की थी जब कर्मचारी साप्ताहिक नमाज के लिए जा रहे थे। चीनी नागरिक कार्यस्थल पर काम की प्रगति को लेकर नाखुश था।

स्थानीय पुलिस ने रविवार को तियान नामक चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दासू पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की। इससे कुछ घंटे पहले बांध परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने एक प्रमुख राजमार्ग पर आवाजाही अवरुद्ध कर दी और चीनी नागरिक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रैली निकाली।

स्थानीय पुलिस प्रमुख नसीरुद्दीन ने पुष्टि की कि आरोपी के चालक के तौर पर नियुक्त दो कर्मियों की शिकायत पर पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) में धारा 295-सी (पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना इत्यादि) के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पाकिस्तान के विवादास्पद ईशनिंदा कानूनों के तहत अपराध साबित होने पर मृत्युदंड तक का प्रावधान है।

अधिकारी के अनुसार, रविवार रात को स्थानीय लोगों की भीड़ द्वारा परियोजना स्थल के पास एक चीनी शिविर में घुसने की कोशिश करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई।

भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया लेकिन सोमवार को विरोध कर रहे लोग एक बार फिर इकट्ठा हुए और पाकिस्तान को चीन से जोड़ने वाले काराकोरम राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और चीनी नागरिक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जो करीब छह-सात घंटे तक चला।

हालांकि, तियान की गिरफ्तारी के बाद अवरुद्ध राजमार्ग को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया और दासू बांध पर काम भी शुरू हो गया।

इस परियोजना पर कई चीनी और सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है। तीन दिसंबर, 2021 को सियालकोट में एक फैक्टरी में काम करने वाले श्रीलंकाई नागरिक पर वहां के मजदूरों द्वारा ईशनिंदा का आरोप लगाए जाने के बाद भीड़ ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी थी।

इस्लामाबाद में चीनी दूतावास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

पनबिजली परियोजना स्थल जुलाई 2021 में एक आत्मघाती बस विस्फोट से प्रभावित हुआ था, जिसमें नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।

मारे गए लोगों में नौ चीनी नागरिक और दो फ्रंटियर कोर के सैनिक शामिल थे, जब चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को निर्माणाधीन दासू बांध स्थल पर ले जा रही बस में विस्फोट हो गया।










संबंधित समाचार