Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: देहरादून में बाल विवाह, बालिका की माँ समेत चार लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तराखंड के देहरादून जिले में नाबालिग किशोरी से विवाह करने वाले युवक व बालिका की माँ सहित चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: देहरादून में बाल विवाह, बालिका की माँ समेत चार लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में नाबालिग किशोरी से विवाह करने वाले युवक व बालिका की माँ सहित चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने आज बताया कि शुक्रवार को शांति नगर, थाना ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने चौकी पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग भतीजी उम्र 14 वर्ष का उसकी मां द्वारा मनसा देवी मंदिर, गुमानीवाला में कपिल निवासी हस्तिनापुर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के साथ बाल विवाह कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना पर शिकायतकर्ता को साथ लेकर पुलिस सम्बन्धित मंदिर पहुंची। वहाँ जानकारी प्राप्त हुई कि मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिक होने के कारण शादी से मना कर दिया गया है।

जिसके पश्चात कपिल उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती नाबालिक के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार संख्या यूपी-15डीएम-2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा है। (वार्ता) 
 

Exit mobile version