Site icon Hindi Dynamite News

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का एक्शन, माओवादियों पर किया कब्जा

धत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल की टीम ने माओवादियों के ठिकाने को कब्जे में ले लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की में पढ़िए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का एक्शन, माओवादियों पर किया कब्जा

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने भट्टीगुडा के घने जंगलों में माओवादियों के प्रमुख प्रशिक्षण शिविर पर धावा बोला। यह शिविर पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के मुख्य क्षेत्र में स्थित था, जिसे माओवादी सेना के तलाशी अभियान के दौरान खाली छोड़ चुके थे।

सुरक्षा बलों का एक्शन

संयुक्त अभियान कोबरा इकाई 201, 204 और 210 द्वारा अंजाम दिया गया। बता दें, सुरक्षा बलों ने माओवादी शिविरों पर धावा बोलते हुए नक्सली शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया और माओवादी प्रशिक्षण के लिए तैयार किए गए ऊंचे पेड़, खाइयां, स्थायी बैरक और झोपड़ियां नष्ट कर दीं। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को माओवादी बुनियादी ढांचे को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गरियाबंद जिले में हुई थी मुठभेड़

इस बीच, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हाल ही में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में माओवादियों के वरिष्ठ कैडर भी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में नक्सलवाद को खत्म करने की सरकार की प्रतिबद्धता जताई और सुरक्षा बलों की सफलता की सराहना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ा झटका बताया।
 

Exit mobile version