Medical Negligence: गर्भवती महिला को मजबूर परिजनों ने बर्तन में बैठाकर करवाया नदी पार, जन्मा मृतक बच्चा

डीएन ब्यूरो

सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने वाली यह कहानी हर किसी को झकझौर कर रख देने वाली है। एक गर्भवती महिला ने जिस तरह से नदी को पार किया वह सभी को चौंका देने वाला है। पूरी खबर..

महिला को नदी पार करवाते उसके परिजन
महिला को नदी पार करवाते उसके परिजन


रायपुर: छत्तीसगढ में सरकारी सुविधाओं की पोल खोलने और मानवता को झकझौर कर देने वाला एक मामला सामने आया है। अस्पताल, सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में एक महिला को उसके परिजनों ने बर्तन में बैठाकर नदी पार कराया। बाद में इस महिला ने एक मृतक बच्चे को जन्म दिया। इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान-परेशान है। 

यह मामला छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के गोरला का है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गर्भवती महिला के गांव से अस्पताल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। सड़क और पुल के अभाव में प्रसव पीड़ा के कारण गर्भवती महिला को परिजनों द्वारा घर में इस्तेमाल होने वाली एक बड़ी पतीली में बैठाया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मातम में बदली परिवार की खुशियां, जन्म लेते ही 'एलियन' ने छोड़ी धरती

यह घटना 14 जुलाई की बताई जाती है। गांव से अस्पताल के बीच पड़ने वाली नदी को पार कराने के लिये महिला को पतीली में बैठाया गया। परिजनों की मदद से इसी पतीली में बैठी महिला को नदी पार कराया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अस्पतालकर्मियों पर गर्भवती महिला को बाहर निकालने का आरोप, गेट पर जन्‍मे बच्‍चे की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक बाद में महिला ने एक मृतक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की मौत के पीछे का कारण भी मजबूरी के चलते जोखिमपूर्ण तरीके से नदी को पार करना बताया जा रहा है।

महिला के परिजनों ने इस घटना के लिये सरकारी अस्पताल समेत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और सेवाओं में लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है। घटना के सामने आने के बाद प्रशासन भी अब मामले की जांच में जुट गया है।   
 










संबंधित समाचार