नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, देखिये कैसे चढ़ा गैंग का सरगना UP STF के हत्थे
यूपी एसटीएफ ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाई करते हुए नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
यूपी एसटीएफ को उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पूर्वाचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टामों को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिला कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सरगना व थाना घोसी जनपद मऊ से रू0 25,000/- का इनामी अपराधी लल्लन यादव, जनपद वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत श्रीनगर कॉलोनी के पास मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई पुलिस Custody से हुआ था फरार, UP STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर टीम ने पहुंचकर लल्लन यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि लल्लन यादव वर्ष 1998 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। वर्ष 2010 में अवकाश से आने के बाद फिर नौकरी पर वापस नही गया। इसके बाद सेना में भर्ती कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने लगा। वर्ष 2017 में लगभग 50 अभ्यर्थियों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर प्रति अभ्यर्थी 03 लाख रूपये के हिसाब से पैसा लिया, जिसमें से ज्यादातर पैसा अपने बैंक खाता में लिया।
नौकरी के नाम पर ठगी से इकट्ठा किये गये पैसे से यह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र से बसपा का प्रत्याशी रहा था, परन्तु चुनाव हार गया। भर्ती न होने पर संबंधित अभ्यर्थी व उनके परिजन इससे अपना पैसा वापस मांगने लगे। परन्तु यह अपना राजनीति प्रभाव दिखाकर पैसा वापस करने में टालमटोल करता रहा। कुछ का पैसा इसने वापस भी किये और कुछ लोगों को बैंक का चेक दे दिया। ज्यादा दबाव पड़ने पर इसने कुछ अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। इन सब की जानकारी होने पर अभ्यर्थियों ने अलग-एलग थानों में मामला दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने आरोपी को गुिरफ्तार कर लाया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 5 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का पर्दाफाश, दंपत्ति गिरफ्तार, जानिये पूरी साजिश