Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति को केंद्र से मिली मंजूरी, अधिसूचना भी जारी, देखिये पूरी सूची

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में 5 जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये जजों की पूरी सूची

सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय और हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए नामों को मंजूरी देने में केंद्र की ओर से की जा रही कथित देरी पर कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई के दौरान केंद्र को फटकार भी मिली थी। सुनवाई के अगले दिन ही यानी शनिवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।

इन पांच जजों को मिली नियुक्ति
केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जिन पांच जजों नामों को नियुक्ति के लिये मंजूरी दी गई हैं, उनमें जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस  मनोज मिश्रा शामिल हैं। 

केंद्र सरकार ने दिया था ये आश्वासन
केंद्र सरकार ने कल सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत को आश्वासन देते हुए कहा था कि पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश को जल्दी ही मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ ली शपथ, देखिये तस्वीरें

13 दिसंबर को हुई थी सिफारिश
बता दें कि कॉलेजियम ने पिछले साल 13 दिसंबर को सर्वोच्च अदालत में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कल इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 13 फरवरी को नीयत किया है। 










संबंधित समाचार