Central Bureau of Investigation: सीबीआई ने ईसीएल कोयला चोरी मामले में तलाशी ली

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदानों में करोड़ों रुपये के कथित कोयला चोरी घोटाले के संबंध में राज्य में 10 स्थानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीआई
सीबीआई


नयी दिल्ली:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदानों में करोड़ों रुपये के कथित कोयला चोरी घोटाले के संबंध में राज्य में 10 स्थानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच के तहत कोलकाता और अन्य शहरों में कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

जांच एजेंसी ने मामले के संबंध में पिछले साल जुलाई में 40 अन्य लोगों के साथ ही कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

सीबीआई ने मांझी, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ नवंबर 2020 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने आसनसोल की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद पिछले साल 19 जुलाई को कहा था, ‘‘उन्होंने (आरोपी) ईसीएल क्षेत्र में पट्टे वाले इलाकों में रखे कोयले के भंडार के साथ ही बिक्री व आपूर्ति के लिए रेलवे क्षेत्र में रखे कोयले से हेरफेर किया।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मांझी से रिश्वत के रूप में बड़ी नकदी के रूप में अनुचित लाभ लिए और ईसीएल के पट्टे वाले इलाकों से कोयले की हेरफेर की।

 










संबंधित समाचार