Study Leave to IAS Officers: आईएएस अफसरों के अध्ययन अवकाश की मंजूरी प्रक्रिया में बदलाव, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को विदेश जाने के लिए अध्ययन अवकाश की मंजूरी देने की प्रक्रिया को सोमवार को तर्कसंगत कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईएएस अफसरों की स्टडी लीव बनी तर्कसंगत (फाइल)
आईएएस अफसरों की स्टडी लीव बनी तर्कसंगत (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को विदेश जाने के लिए अध्ययन अवकाश की मंजूरी देने की प्रक्रिया को सोमवार को तर्कसंगत कर दिया।

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि आईएएस अधिकारियों के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजने से पहले सुनिश्चित करें कि कैडर और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पर्याप्त संख्या में नौकरशाह उपलब्ध हों।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी कार्यालय आदेश में कहा है कि इससे अधिकारियों की कमी की वजह से केंद्र और राज्य सरकारों का कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

आईएएस अधिकारियों को अध्ययन अवकाश लेकर विदेश जाने के वास्ते केंद्र सरकार की पूर्व अनुमति की जरूरत होती है।










संबंधित समाचार