केंद्र ने राज्यों को ऊर्जा दक्षता गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण मिशन (एपीएसईसीएम) के मुख्य कार्यकारी ए चंद्रशेखर रेड्डी ने रविवार को कहा कि केंद्र एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने राज्य सरकारों को ऊर्जा दक्षता गतिविधियों में ‘‘मिशन मोड’’ में तेजी लाने का निर्देश दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमरावती: आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण मिशन (एपीएसईसीएम) के मुख्य कार्यकारी ए चंद्रशेखर रेड्डी ने रविवार को कहा कि केंद्र एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने राज्य सरकारों को ऊर्जा दक्षता गतिविधियों में ‘‘मिशन मोड’’ में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता आंदोलन का उद्देश्य अर्थव्यवस्था और आने वाली पीढ़ियों के हितों को सुरक्षित करना है।

रेड्डी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “देश के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों (पंचामृत) को प्राप्त कर ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने के लिए भारत सरकार की नीति के अनुसार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के नेतृत्व वाले बीईई ने सभी राज्यों की नामित एजेंसियों के मिशन मोड में ऊर्जा दक्षता आंदोलन में शामिल होने की आवश्यकता पर बल दिया है।”

बीईई के महानिदेशक अभय बाकरे ने राज्य ऊर्जा बचत निकायों को 15 करोड़ टन तेल समकक्ष ऊर्जा के राष्ट्रीय ऊर्जा बचत लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करने का निर्देश दिया, जो 750 अरब यूनिट बिजली के बराबर है।

बाकरे के अनुसार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने केंद्र सरकार के लक्ष्यों तक पहुंचने और जलवायु परिवर्तन को कम करने के उद्देश्य से सभी राज्य सरकारों को एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में ऊर्जा दक्षता पर विचार करने पर जोर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीईई अपना 21वां स्थापना दिवस एक मार्च को नयी दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में मनाएगा।










संबंधित समाचार