सीडीओ अचानक पहुंचे गांवों के दौरों पर, निर्माण कार्यो की जांच में लगाई कड़ी फटकार
अचानक सीडीओ बृजमनगंज ब्लॉक के गांवों में पहुंच कर निर्माण कार्य के गुणवत्ताओं की जांच की। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

कोल्हुई (महराजगंज) सीडीओ अनुराज जैन ने अचानक शनिवार को बृजमनगंज ब्लाक के कोल्हुई अमृत सरोवर और पिपरा गांव के गौशाला समेत कई निर्माण कार्यो की जांच की। इस दौरान CDO नाखुश दिखे और मातहतों को कड़ी फटकार लगाई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार शनिवार की सीडीओ अनुराग जैन की गाड़ी अचानक बृजमनगंज ब्लॉक की तरफ मुड़ गई। सीडीओ ने कोल्हुई के अमृत सरोवर और पिपरा गांव के गौशाला, पानी की टंकी, अंत्येष्टि स्थल समेत कई निर्माण कार्यो की गहनता से जांच किया। कई निर्माण कार्यो से CDO असंतुष्ट दिखे ईंटों को उठाकर भी जांच किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में Digital Arrest और Cyber Crime पर प्रभारी मंत्री ने दिये ये बड़े निर्देश
सूत्रों के अनुसार सीडीओ ने निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर मातहतों को जमकर कड़ी फटकार लगाई है।
सीडीओ ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि निर्माण कार्यो की जांच की गई है। तहसील दिवस से मौके पर पहुंचा था।
यह भी पढ़ें |
Child Helpline 1098 की नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप