गुड़गांव-नोएडा सहित देश के 13 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में दो लाख से अधिक हथियारों के लाइसेंस जारी करने और भ्रष्टाचार की जांच के क्रम में श्रीनगर, जम्मू, गुड़गांव और नोएडा के 13 ठिकानों पर सोमवार को छापे मार रही है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में दो लाख से अधिक हथियारों के लाइसेंस जारी करने और भ्रष्टाचार की जांच के क्रम में श्रीनगर, जम्मू, गुड़गांव और नोएडा के 13 ठिकानों पर सोमवार को छापे मार रही है।

यह भी पढ़ें: केंद्र शासित लद्दाख में शुरू हुई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि जांच एजेंसी हथियारों के दो लाख से अधिक लाइसेंस जारी करने के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के तत्कालीन जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट से जुड़े 13 ठिकानों पर छापे मार रही है। 

यह भी पढ़ें: जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन हुआ शुरू

सूत्रों ने बताया कि ये छापे कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा एवं पुलवामा के तत्कालीन जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट से संबंधित परिसरों पर मारे जा रहे हैं। सीबीआई का कहना है कि राज्य के गैर निवासी व्यक्तियों को लाइसेंस जारी करने के एवज में घूस लेने के आरोपों की भी जांच की जा रही है। (वार्ता)










संबंधित समाचार