हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढ़ी मुश्किल, दिल्ली-एनसीआर के 30 ठिकानों पर CBI की तोबड़तोड़ छापेमारी

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला...

सीबीआई का छापा
सीबीआई का छापा


रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  उनके रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि किस मामले में उनके आवास और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार, जानिये पूर्व मुख्यमंत्री का ये पूरा बयान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की कार्रवाई अभी जारी है और भूपेंद्र हुड्डा भी घर के अंदर ही मौजूद हैं। रोहतक के साथ-साथ सीबीआई की टीमें दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक जगहों पर छापे मार रही हैं।

कहा जा रहा है कि सीबीआई की यह छापेमारी एजेएल को जमीन आवंटित करने से जुड़ा हुआ है। सीबीआइ टीम ने पूरे परिसर को सील कर दिया।  इसके साथ घर के अंदर न तो किसी को जाने दिया और न ही किसी को निकलने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | विधायक के परिसरों पर ईडी ने की छापेमारी, चार कारें, गहने और नकदी जब्त, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार