विदेश व्यापार संयुक्त महानिदेशक रिश्वत मामले में गिरफ्तार, सीबीआई ने राजकोट में धरा

डीएन ब्यूरो

वर्तमान में राजकोट में नियुक्त विदेश व्यापार संयुक्त महानिदेशक जवरी मल बिश्नोई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: वर्तमान में राजकोट में नियुक्त विदेश व्यापार संयुक्त महानिदेशक जवरी मल बिश्नोई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिश्नोई ने एक कारोबारी को ‘फूड कैन’ आयात करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले कथित रूप से नौ लाख रुपये मांगे थे जिससे उन्हें 50 लाख रुपये की बैंक गारंटी वापस लेने की अनुमति मिली थी।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा था कि कारोबारी ने एनओसी प्राप्त करने के लिए राजकोट में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) को ‘फूड कैन’ के नियमित अंतराल पर निर्यात से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज वाली छह फाइलें पहले ही जमा कर दी थीं।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि आरोप है कि आरोपी ने पहली किश्त के तौर पर पांच लाख रुपये मांगे थे और एनओसी जारी करने के समय शेष रकम देने को कहा था।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की टीम कथित रिश्वत के लेन-देन के वक्त वहां पहुंची और बिश्नोई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘आरोपी के कार्यालय और राजकोट (गुजरात) एवं उनके पैतृक स्थान पर आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई।










संबंधित समाचार