सीबीआई ने रिश्वतखोर अफसर को किया गिरफ्तार, जूनियर को दिया था ये मिठा प्रलोभन
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर में एक मुख्य बागवानी अधिकारी को एक जूनियर सहकर्मी को उसकी मनपसंद जगह तैनाती एवं पदोन्नति सहित विभागीय मुद्दों को सुलझाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर में एक मुख्य बागवानी अधिकारी को एक जूनियर सहकर्मी को उसकी मनपसंद जगह तैनाती एवं पदोन्नति सहित विभागीय मुद्दों को सुलझाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
यह भी पढ़ें |
NHAI के महाप्रबंधक अरविंद काले को CBI ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी ने तैनाती एवं पदोन्नति के बदले शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी, जिसके कारण उन्होंने (शिकायतकर्ता ने) सीबीआई से संपर्क कर शिकायत की।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘शिकायतकर्ता की तैनाती और पदोन्नति समेत उसके विभागीय मुद्दों को सुलझाने के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई, जिसके आधार पर आरोपी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के थानेदार और दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक पुष्टि एवं जमीनी कार्रवाई के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और सीएचओ सरबजीत सिंह एवं बिचौलिये गौहर अहमद डार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों के परिसरों और विशेष सचिव (बागवानी) के परिसरों पर छापे मारे गये। छापेमारी के दौरान करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद एवं चल/अचल संपत्ति के दस्तावेज समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।’’