कोटा नगर निगम ने आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए शुरू की ये नई पहल
राजस्थान में कोटा नगर निगम (दक्षिण) की गौशाला समिति ने सडकों पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए एक अभिनव प्रयोग करना तय किया हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: राजस्थान में कोटा नगर निगम (दक्षिण) की गौशाला समिति ने सडकों पर विचरण करने वाले आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए एक अभिनव प्रयोग करना तय किया हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, SUV पलटने से पांच लोगों की हुई मौत, कई घायल
इसके तहत शहर में अब होगा यह कि जिन पशुपालकों के मवेशी कोटा शहर की सड़कों पर लापरवाही से छोड़ने के बाद घूमते हुए पाए जाएंगे और उन्हें पकड़कर कायन हाऊस लाया जाएगा तो उन्हें छुड़वाने के लिए वहां पहुंचने वाले पशुपालकों को नगर निगम की ओर से निर्धारित जुर्माना देने के अलावा एक दिन तक गौशाला के मवेशियों की सेवा करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कोटा में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से हटाये के अवैध कब्जे
उसके बाद ही वे अपना मवेशी छुड़वा कर ले जा पाएंगे।(वार्ता)