देवरिया में नकली पेंट बेचने के आरोप में तीन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पेंट बेचने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मशहूर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पेंट बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी का रैपर लगाकर बाल्टी में नकली पेंट बेचने के आरोप में तीन कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने संबंधित धारओं में मामला दर्ज किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में राम लक्षन चौराहे के समीप जानी-मानी एशियन पेंट की कंपनी का रैपर लगाकर बाल्टी में नकली पेंट बेचा जा रहा था। कंपनी के दिल्ली के मयूर विहार के अधिकृत प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन कारोबारियों के पास से नकली पेंट की बाल्टियां बरामद की।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: देवरिया में दूल्हा बनने से ठीक पहले युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या
पुलिस ने रामलक्षन चौराहा और लुहठहीं बाजार के पेंट कारोबारी के यहां से काफी मात्रा में नकली पेंट बरामद किया। निषाद हार्डवेयर लक्ष्मीपुर के यहां से भी नकली पेंट की सात बाल्टी, हाजी ट्रेडस के वहां से 13 बाल्टी और शिवजी गुप्ता हार्डवेयर लुहठहीं चौराहा से 17 बाल्टी नकली पेंट पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
तीन कारोबारियों और संबधित फर्मों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: किशोर की चाकू से गोदकर हत्या के बाद मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला