महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को एक कार पुल से नीचे गिर गई जिसके कारण एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत(फाइल)
महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत(फाइल)


महाराष्ट्र: लातूर जिले में सोमवार को एक कार पुल से नीचे गिर गई जिसके कारण एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार एक शादी में शामिल होने के बाद पुणे से लातूर जिले के निलंगा शहर लौट रहा था, तभी सुबह करीब सात बजे लातूर-गुलबर्गा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 27 वर्षीय एक व्यक्ति और तीन बच्चे शामिल हैं। दो बच्चों की उम्र 10 वर्ष जबकि एक की उम्र 15 वर्ष थी।

सहायक पुलिस निरीक्षक नाना लिंगे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पलटकर पुल से नीचे गिर गई।''

उन्होंने बताया कि हादसे में दस वर्षीय लड़की और 40 वर्षीय महिला सहित एक अन्य घायल को लातूर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक और घायल निलंगा व आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।










संबंधित समाचार