Car Blast in Afghanistan: सैन्य शिविर में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 30 सुरक्षाबलों की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को भीषण बम ब्लास्ट में 30 सुरक्षाबलों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़े पूरी जानकारी।

आत्मघाती कार बम विस्फोट
आत्मघाती कार बम विस्फोट


काबुल: अफगानिस्तान के गजनी शहर में सैन्य शिविर में रविवार को भीषण कार बम ब्लास्ट में 30 सुरक्षाबलों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

किसी भी आंतकी संगठन ने नहीं ली इस हमले की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान में चुनावी रैली में विस्फोट, 13 मरे, 32 घायल

बता दें कि अब तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।

मरने वालों में ज्यादातर लोग सैन्यकर्मी

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान में विस्फोट से 12 की मौत, 60 लोग घायल

गजनी में स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि मरने वालों में ज्यादातर लोग सैन्यकर्मी हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि रविवार सुबह 7.37 बजे विस्फोटक से लदे एक वाहन में विस्फोट हुआ जिसमें इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे गये। 










संबंधित समाचार