America: अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने अफगानिस्तान में हुए हमले की निंदा की

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

माइक पोंपियो
माइक पोंपियो


वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। पोंपियो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा इन हमलों के जरिए तालिबान ने अफगानिस्तान के लोगों और वहां की संस्थानों को नुकसान पहुंचाया है। अफगानिस्तान के लोगों के लिए सामंजस्य स्थापित करने के लिए तालिबान को हिंसा छोड़कर शांति के लिए एक वास्तविक प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। हिंसा यहां के लोगों और देश के भविष्य के लिए हानिकारक है।

यह भी पढ़ें: Saudi Arabia तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अब अरब ने की तेल उत्पादन में 50 प्रतिशत कटौती
पोंपियो ने कहा कि काबुल और चारीकर में हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इन हमलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। तालिबान ने सितंबर के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के विरोध में इस महीने कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है। चुनावी रैली में आतंकी हमलों के कारण कई उम्मीदवारों ने अपने चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया है। अफगानिस्तान प्रशासन ने मतदान बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान शुरु किया है। (वा्र्ता)










संबंधित समाचार