नागरिकता बिल: घंटो बहस के बाद लोकसभा में पास हुआ बिल, जानिए पक्ष में पड़े कितने वोट
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है। बिल के पास होने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। कल बुधवार को अब ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है और अब बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में जेडीयू, शिवसेना, बीजेडी और पूर्वोत्तर के कुछ दलों के साथ आने की वजह से सरकार को इस बिल को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष में 80 वोट।
इस बिल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें |
पन्नीरसेल्वम खेमे में शामिल हुए 2 लोकसभा सांसद
लोकसभा में इस बिल पर सात घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह विधेयक लाखों करोड़ों शरणार्थियों के यातनापूर्ण नरक जैसे जीवन से मुक्ति दिलाने का साधन बनने जा रहा है। ये लोग भारत के प्रति श्रद्धा रखते हुए हमारे देश में आए, उन्हें नागरिकता मिलेगी।
बहस के समय अमित शाह ने कहा था कि मैं सदन के माध्यम से पूरे देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह विधेयक कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है और संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करता। अगर इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होता तो मुझे विधेयक लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।’’ उन्होंने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौता काल्पनिक था और विफल हो गया और इसलिये विधेयक लाना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
संसद में बोले राजनाथ, ‘सैफुल्लाह के पिता पर हम सबको नाज़ है’