पानी से भरे नाले में अचानक एक बस के गिर जाने से 10 लोगों की मौत..34 घायल
बारिश के पानी से भरे नाले में एक बस के गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 लोग घायल हो गए है। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
कुआलालम्पुर: मलेशिया के केएल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एमएएस कार्गो के पास बारिश के पानी से भरे नाले में एक बस के गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 34 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
मलेशिया में उत्तर कोरिया के नागरिकों को अब वीजा बिना प्रवेश नहीं
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हादसे में बस चालक सहित आठ विदेशी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य विदेशी नागरिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को काजंग, सेरदंग और पुत्राजया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर अस्थाई रोक
हादसे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा था जिससे यह हादसा हुआ। दमकल और राहत बचाव कर्मियों को पीड़ितों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें बस के कई हिस्सों को काटना पड़ा। बचाव कर्मियों को पीड़ितों की मदद के लिए घंटे भर का समय लग गया। (वार्ता)