Azamgarh: किसानों की खड़ी फसल पर चला दिया गया बुलडोजर, विरोध करने पर चली लाठियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिस दौरान किसानों की खड़ी फसलों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला दिया गया। जानें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

किसानों की खड़ी फसल पर चला बुलडोजर
किसानों की खड़ी फसल पर चला बुलडोजर


आजमगढ़ः एक ओर किसान सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के एक जिले में किसानों की खड़ी फसल पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है। जहां गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर करीब 95 प्रतिशत लोगों ने अपनी जमीन दे दी है, लेकिन कुछ लोगों ने अभी भी अपनी जमीन नहीं दी है और अधिक पैसे की मांग कर रहे हैं। इसी के दौरान रविवार को किसानों की खड़ी फसल पर बुलडोजर चलवा दिया गया, विरोध करने पर किसानों पर लाठियां चलाई गईं। जिला प्रशासन का कहना है कि धारा 11 के तहत जमीन का अवार्ड घोषित कर दिया गया है और अधिकरण कराया जा रहा है।

प्रशासन का कहना है कि उन्होंने किसानों को जगह खाली करने के लिए समय दिया था, और कहा था कि पैसे मिलते ही उनकी जमीन पर अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि कई किसानों का कहना है कि अधिग्रहण की कार्रवाई के बाद भी अब तक अधिग्रहित हो रही जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इसके बाद भी फिर भी मंगलवार सुबह प्रशासन ने बर्बरता दिखाते हुए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से किसानों की फसल को रौंदने की कार्रवाई शुरू करा दी।










संबंधित समाचार