बुलंदशहर: मातम में बदली ईद, रोडवेज बस की चपेट में आकर बच्चे की मौत
शिकारपुर थाना क्षेत्र में साथियों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गये एक 12 साल के बच्चे को वापस आते समय रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पूरी खबर..
बुलंदशहर: शिकारपुर थाना क्षेत्र के बदायूं हाईवे पर गांव बासौटी के पास बुलंदशहर की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस चालक ने एक लड़के को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं परिवार में मातम छा गया और खुशी का त्यौहार ईद मातम में तब्दील हो गया।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोषी रोडवेज बस चालक से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक शिकारपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेल निवासी जैनुल (12) पुत्र निजामुद्दीन अपने साथियों के साथ स्विंमिंग पूल गांव बासौटी पर नहाने गया था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने जैनुल को टक्कर मार दी। जैनुल की मौके पर ही मौत हो गयी। बच्चे की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।