Uttar Pradesh: बुलंदशहर में 80 साल के बुजुर्ग ने ढाई वर्षीय मासूम को बनाया हवस का शिकार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में रविवार को मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बुलंदशहर में मासूम के साथ हैवानियत
बुलंदशहर में मासूम के साथ हैवानियत


बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में रविवार को मानवता को झकझोर करने वाली वारदात सामने आयी है। एक 80 साल के हैवान ने मासूम के साथ घृणित वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के दादा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्ची अनुसूचित जाति की है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: तोहफे में मिले 50 करोड़ रुपये, सरकार को वापस देगा यूपी का यह जिला; जानिए क्यों?

ग्रामीणों ने बताया कि 80 वर्षीय बुजुर्ग सागर सिंह पुत्र आशाराम गांव में एक डेयरी के ऊपर बने कमरे में रहता है। डेयरी के पास अनुसूचित जाति का एक परिवार रहता है। 

शनिवार को भी पड़ोस में रहने वाली महिला बुजुर्ग के कमरे में झाड़ू लगाने चली गई। महिला के पीछे-पीछे उसकी ढाई वर्ष की बच्ची भी चली गई। महिला झाड़ू लगाकर चली आई और बच्ची वहीं खेलती रही।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बुलंदशहर में पुलिस से बर्खास्त सिपाही का लहुलुहान शव बरामद, हत्या से सनसनी

आरोप है कि इस दौरान बुजुर्ग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बुजुर्ग भागने लगा। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। 

सीओ स्याना दिलीप सिंह ने बताया कि वारदात शनिवार शाम की है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 










संबंधित समाचार