आज से शुरू होगा केरल विधानसभा का बजट सत्र

डीएन ब्यूरो

केरल विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से 30 मार्च के बीच आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने रविवार को यह जानकारी दी।

केरल विधानसभा (फ़ाइल)
केरल विधानसभा (फ़ाइल)


तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से 30 मार्च के बीच आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने रविवार को यह जानकारी दी।

ए एन शमसीर ने कहा कि 33 दिनों तक चलने वाला बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

राज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 25 जनवरी, एक और दो फरवरी को होनी है।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री कार्यालय पर' पुलिस को नियंत्रित करने का आरोप, जानिये केरल का ये मामला

राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल तीन फरवरी को अगले वित्त वर्ष के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार का बजट पेश करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छह से आठ फरवरी के दौरान तीन दिनों तक विधायिका बजट पर बहस करेगी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक में राज्यपाल से 23 जनवरी को 15वीं केरल विधानसभा का आठवां सत्र बुलाने की सिफारिश की गई थी।

यह भी पढ़ें | केरल विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक ने लाइफ मिशन मामले में ईडी की पढ़ी रिपोर्ट

एक मंत्रिस्तरीय उप-समिति को राज्यपाल के अभिभाषण का प्रारूप तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।










संबंधित समाचार