Happy Birthday Mayawati: जन्मदिन पर मायावती ने UP विधान सभा चुनाव में गठबंधन पर किया ये बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही है। इस मौक पर मायावती ने भावी राजनीति को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

बपसा सुप्रीमो मायावती का आज 65वां जन्मदिन
बपसा सुप्रीमो मायावती का आज 65वां जन्मदिन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही है। मायावती ने आज अपना जन्मदिन "जनकल्याणकारी दिवस" के रूप में मनाने के ऐला किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने मायावती को जन्मदिन पर शुभकामानाएं दी हैं। जन्मदिन के इस खास मौक पर मायावती ने भावी राजनीति को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।

जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भावी राजनीति समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों किसी भी दल से अलायंस नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें | यूपी में सियासी घमासान तेज, असलम राइनी बोले- BSP के 11 बागी MLA बनाएंगे नई पार्टी, लालजी वर्मा होंगे नेता

बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि हमें गठबंधन से नुकसान होता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी  विधान सभा चुनाव में बीएसपी की जीत तय है।

लखनऊ में जन्मदिन के मौके पर प्रेस से बात करते हुए मायावती ने कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करने का स्‍वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्‍य सरकार से सभी देशवासियों को फ्री में कोरोना वैक्‍सीन मुहैया कराने की भी अपील की है। 

यह भी पढ़ें | Happy Birthday Mayawati: बहनजी के जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी की कुछ अनसुनी बातें..

बसपा सुप्रीमों ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वे यूपी में हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्‍सीन लगेगी।

इस मौके पर मायावती ने केंद्र सरकार से किसानों की सभी मांगे मानने की भी अपील की है। 










संबंधित समाचार