Schools Bomb Threat: बम की धमकी के बाद डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने लिया स्कूलों का जायजा , देखिए क्या बोले अभिभावक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली- एनसीआर में 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी के बाद हड़कंप मचा गया है। इसी बीच डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने राजधानी के कुछ स्कूलों का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार को बम थ्रेट मिला। ईमेल से भेजी गई धमकी के बाद मचे हड़कंप के बीच डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने राजधानी दिल्ली की कुछ स्कूलों का जायजा लिया। बम की धमकी के बाद अभिभावकों ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में अपने भय का इजहार किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्कूलों को मिली धमकियों के कारण बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं। 

पूसा रोड स्थित सेंट माइकल और बाल भारती स्कूल के बच्चों के पैरेंट्स ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा बम थ्रेट की किसी भी प्रकार की सूचना उनको नहीं दी गई। अभिभावक स्कूलों के इस रवैये से नाराज हैं।

एक अभिभावक ने बताया कि समाचारों के माध्यम से उनको स्कूल में बम की सूचना मिली। स्कूल द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी मैसेज नहीं मिला।

अलग-अलग अभिभावकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना नहीं मिली है। हमें टीवी चैनल के माध्यम से सूचना मिली और हम दौड़कर स्कूल में पहुंच गए।

यह भी पढ़ें | Bomb Threat: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज को 'बम की धमकी', जानिये पूरा अपडेट

बम की धमकी के बाद सभी स्कूल परिसरों को खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने एहतियातन के लिए सभी बच्चों को घर भेज दिया है और पुलिस द्वारा स्कूल में तलाशी अभियान जारी कर दिया है। जगह- जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है और राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।










संबंधित समाचार