Bollywood: नीलांजना रे बनी 'Sa Re Ga Ma Pa' की विनर, पढ़िये नीलांजना का पूरा सफर, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो "सा रे गा मा पा " को अपना विनर मिल गया है। शो के इस सीजन की विनर नीलांजना रे है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें इनके बारें में कुछ खास बातें

Sa Re Ga Ma Pa की विनर नीलांजना रे
Sa Re Ga Ma Pa की विनर नीलांजना रे


नई दिल्ली: टीवी के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो "सा रे गा मा पा " का ग्रैंड फिनाले कल आयोजित किया गया था। जिसमें नीलांजना रे को सीजन का विजेता घोषित किया गया। नीलांजना रे ने शो की चमचमाती ट्रोफी के साथ इनाम के 10 लाख रूपए भी अपने नाम कर लिए। वहीं शो के फिनाले में राजश्री बाग और शरद शर्मा फर्स्ट और सेकंड रनअप रहे। 

नीलांजना रे के बारे में जरूरी फैक्ट्स

1. नीलांजना 19 साल की हैं और पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की रहने वाली हैं।

2. "सा रे गा मा पा " में आने से पहले नीलांजना रे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 की भी कंटेस्टेंट रह चुकी है, जिसमें उन्हें सीज़न की सेकंड रनर-अप घोषित किया गया था।

3.  इंडियन आइडल में एक बार जज विशाल मंच पर चले गए और  'ये मोह मोह के धागे' गाने के बाद नीलांजना के पैर छुए।

4. नीलांजना ने वॉयस इंडिया किड्स के दूसरे सीजन का भी हिस्सा रही है।

5. नीलांजना ने अपना पहला ओरिजनल सॉन्ग 'थैंक यू सो मच' अपने YouTube चैनल पर रिलीज़ कर दिया है। उन्होंने इस सॉन्ग को अपने फैंस के लिए समर्पित किया। गाने के लिरिक्स और कंपोजिशन भी उन्हीं ने तैयार किए थे।

6. साल 2021 में नीलांजना ने "सा रे गा मा पा" के सीजन 30 में हिस्सा लिया और इस सीजन की विजेता बनी।

7. नीलांजना गाने के अलावा पियानो भी अच्छा बजाती हैं।

8. नीलांजना अभी 12वीं कक्षा में है और वह अगले महीने अपनी बोर्ड परीक्षा देगी।

9. उनका परिवार चाहता था कि वह बचपन से ही संगीतकार बने जिस वजह से उनकी ट्रेनिंग 4 साल की उम्र में शुरू हो गई थी।

10. उनके दादा तबला वादक थे और उनके माता-पिता संगीत प्रेमी हैं। वह अपने पिता के सपने को पूरा कर रही हैं, जो सिंगर बनना चाहते थे।

11. नीलांजना अपनी बोर्ड परीक्षाओं के बाद अपने म्यूजिक ट्रेंनिंग को और आगे बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए वह वापस मुंबई जाएगी।










संबंधित समाचार