भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे
जयपुर:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां वह पार्टी संगठन की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां वह पार्टी संगठन की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सांगानेर हवाई अड्डे से नड्डा सीधे मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेता उनके साथ मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को राज्य में सत्ता में बने रहने का अधिकार नहींः नड्डा
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नड्डा का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होने वाली विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़ें |
J. P. Nadda UP Visit: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 7 अगस्त से दो दिवसीय यूपी दौरा, बनेगी चुनावी जीत की रणनीति