Uttar Pradesh: सहारनपुर में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
सहारनपुर जिले के थाना सरसावा इलाके में रविवार को नीट की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की बाइक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहारनपुर: जिले के थाना सरसावा इलाके में रविवार को नीट की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की बाइक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरसावा के दुर्गा कालोनी निवासी रूचित काम्बोज (18) आज बाइक से अपने एक दोस्त के साथ देवबंद के एक कॉलेज में नीट की परीक्षा देने जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में मंगलौर चौकी के पास एक डीसीएम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से बाइक चला रहा रुचित और उसका दोस्त उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे मे रुचित के सिर में गम्भीर चोट आयी जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हुआ।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त रूचित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे मे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जैन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: एटा में सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत, परिवार में कोहराम