Bijnor: दारोगा ने वादी महिला से कीअमर्यादित बात, Audio Viral, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

डीएन ब्यूरो

वादी महिला से अमर्यादित बातें करने के आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दारोगा ने वादी महिला से कीअमर्यादित  बात
दारोगा ने वादी महिला से कीअमर्यादित बात


बिजनौर: वादी महिला से अमर्यादित बातें करने के आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हल्दौर थानाक्षेत्र की एक महिला ने बुधवार को उनके समक्ष उपस्थित होकर दारोगा धर्मेन्द्र गौतम पर अमर्यादित बातें करने का आरोप लगाते हुए एक आडियो रिकार्डिंग दी थी।

यह भी पढ़ें | Crime in Bijnor: 9 साल के बच्चे के साथ हैवानियत, कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने आरोपी ने किया रेप

उन्होंने बताया कि इसकी जांच महिला उप निरीक्षक से करायी गयी तो आरोप की पुष्टि होने पर तत्काल हल्दौर थाने के दारोगा धर्मेन्द्र गौतम को निलंबित कर जांच का आदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला ने 12 सितंबर को अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दुष्कर्म और उत्पीड़न आदि धाराओ मे रिपोर्ट लिखाई थी। इस मामले की विवेचना दारोगा धर्मेन्द्र गौतम कर रहे थे। विवेचना के दौरान दारोगा गौतम ने महिला से फोन पर अमर्यादित बातें कीं जो महिला ने रिकार्ड कर ली थीं।

यह भी पढ़ें | ‘फरार’ आरोपी को चाय पिलाने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश










संबंधित समाचार