Bihar: पुलिस एनकाउंटर से दहला इलाका, फरार चल रहे अपराधी को मारी गोली
मुंगेर में सुबह- सुबह मुठभेड़ की घटना सामने आई है, अपराधी 20 फरवरी की रात जेल से फरार हो गया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंगेर, बिहार: मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज पुलिस एनकाउंटर का मामला सामने आया है। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 8 साल के मासूम अंशु कुमार को गोली मारने में फरार चल रहे अपराधी नीतीश कुमार को पकड़ लिया। नीतीश कुमार को दायें पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सात जनवरी को धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में नीतीश कुमार ने 8 साल के अंशु कुमार को सिर में गोली मार दी थी। आरोप है कि अंशु ने सिगरेट लाने से मना कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर नीतीश कुमार ने बच्चे पर गोली चला दी। इस घटना के बाद पुलिस ने नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह भागकर फरार हो गया। उसके परिवार ने भी घर बंद कर दिया था, जिससे पुलिस को गिरफ्तारी में परेशानी हो रही थी।
यह भी पढ़ें |
कितने तेजस्वी लोग हैं, नीतीश कुमार के जाते ही मछलियां लूट ले गये
बिहार पुलिस ने 20 फरवरी को नीतीश कुमार को पटना से गिरफ्तार किया और उसे धरहरा थाने को सौंप दिया था। हालांकि, 20 फरवरी की रात नीतीश कुमार पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन के लिए दिन-रात एक कर दिया।
शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नीतीश कुमार मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में छिपा हुआ है। इसके बाद धरहरा थाने की पुलिस ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। लेकिन नीतीश कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी और उसके पैर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: थाने में युवक की मौत पर बवाल, तेजस्वी ने बताया हत्या का मामला
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और धरहरा पुलिस से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने नीतीश कुमार की निशानदेही पर एक हथियार भी बरामद किया है। पुलिस अब इस अपराधी के नेटवर्क और उसके अन्य अपराधों के बारे में भी जांच कर रही है।