Bihar: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को राज्य सरकार देगी खास मदद, बस करना होगा ये काम..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस दौरान कई लोग अपने-अपने घरों से दूर अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। जिसे देखते हुए राज्‍य के बाहर फंसे बिहारियों को राज्‍य सरकार ने एक खास मदद देने का फैसला किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

लॉकडाउन में फंसे लोग (फाइल फोटो)
लॉकडाउन में फंसे लोग (फाइल फोटो)


पटनाः जो लोग बिहार के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के दौरान किसी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उनके लिए राज्य सरकार ने मदद करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या, जानें हैरान कर देने वाले ताजा आंकड़े

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में राज्‍य के बाहर फंसे बिहारियों को राज्‍य सरकार एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है। जिन लोगों को ये राशि हासिल करनी है उसके लिए उन्हें मोबाइल पर 'बिहार कोरोना सहायता ऐप' डाउनलोड करना होगा। फिर उसमें सेल्‍फी और कुछ कागजात के साथ कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। ये राशि मुख्‍यमंत्री राहत कोष से दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: गया में एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31

इससे पहले ये पता लगाया जाएगा की आवेदक बिहार का है या नहीं। इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अब तक इससे कई लोगों को फायदा मिल चुका है।










संबंधित समाचार