CoronaVirus Guidelines in Bihar: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिहार सरकार ने जारी किए नए गाइडलाइन, जानिए क्या हैं नए नियम

डीएन ब्यूरो

देश में बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर चल चुकी है। इस बीच सख्ती दिखाते हुए बिहार सरकार ने कोरोना के लिए नई गाइडलाउन जारी की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें क्या हैं वो नए नियम



पटनाः देश के कई भागों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद बिहार सरकार सतर्क हो गई है। बिहार सरकार ने कोरोना के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। जो की हर किसी को मानना जरुरी है।

- नई गाइडलाइन के अनुसार शादियों में केवल सौ ही लोग शामिल हो सकते हैं। शादी समारोह में शाररिक दूरी का पालन एवं मास्क पहनना अनिवार्य है।

- वहीं अंतिम संस्‍कार में 25 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। कार्यालयों में 50 फीसद से अधिक कर्मचारी नहीं बुलाए जा सकते हैं। 

- बसों और ऑटो सहित सार्वजनिक परिवहन वाहनों में क्षमता के आधे पैसेंजर ही बैठाए जा सकते हैं। 

-  30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान को लेकर कहा गया है कि- लोग नदी में नहाने से परहेज करें। 60 साल से अधिक के बुजुर्ग घरों में ही रहें।










संबंधित समाचार