बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, नीट टॉपर कल्पना राज्य में भी अव्वल

डीएन ब्यूरो

 बिहार बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। नीट परीक्षा की टॉपर कल्पना ने बिहार 12वीं रिजल्ट में टॉप किया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: BSEB इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट घोषित किए हैं। साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में 50 फीसदी तथा कॉमर्स में 82 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। 

साइंस में कल्पना कुमारी ने 434 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है, कल्पना ने नीट में भी पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अभिनव आदर्श हैं।

यह भी पढ़ें: CBSE ने NEET 2018 के नतीजे किए घोष‍ित, यहां देखें रिजल्ट

BSEB द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 6 से 16 फरवरी के बीच किया गया था। जबकि इसके लिए प्रक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी 2018 तक चलीं थीं। यह परीक्षा 1,384 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें 12,80,000 छात्र शमिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, 4 छात्र बने संयुक्त टॉपर

इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था।










संबंधित समाचार