जीएसटी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़िये करदाताओं से जुड़ी ये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

माल और सेवा कर नेटवर्क प्रणाली के प्रदर्शन में समय के साथ लगातार सुधार हुआ है और इसके परिणामस्वरूप देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: माल और सेवा कर नेटवर्क प्रणाली के प्रदर्शन में समय के साथ लगातार सुधार हुआ है और इसके परिणामस्वरूप देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

देश में काफी विचार-विमर्श के बाद जीएसटी जुलाई 2017 में लागू किया गया।

जीएसटी प्रक्रिया पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि माल एवं सेवा कर व्यवस्था एक जुलाई, 2017 को 38 लाख करदाताओं के साथ शुरू हुई। इसमें करदाताओं की संख्या लगातार बढ़ी और जून 2018 में यह 1.12 करोड़ पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें | फिसड्डी पाकिस्तान को लेकर एक और बुरी रिपोर्ट, इस आधुनिक जरूरत में भी सबसे पीछे

इसमें कहा गया है कि शिकायतों की संख्या 2018 की शुरूआत में जहां 2.36 लाख थी, वह घटकर 2022 की अंतिम तिमाही में 17,000 थी।

रिपोर्ट के अनुसार कॉल सेंटर में करदाताओं के मुद्दों पर लगने वाला समय सामान्य रूप से 22 से 24 घंटे है और यह संभवत: स्वीकृत दायरे में है।

इसमें कहा गया है, ‘‘माल और सेवा कर नेटवर्क प्रणाली के प्रदर्शन में समय के साथ लगातार सुधार हुआ है और इसके परिणामस्वरूप देश में करदाताओं की संख्या लगातार बढ़ी है।’’

यह भी पढ़ें | कानपुर में जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारी पहुंचे कैबिनेट मंत्री के कार्यालय

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद समय पर कर रिटर्न भरने की दर 76 प्रतिशत पर स्थिर है। हालांकि इसे विकसित देशों की तरह 86 प्रतिशत या उससे ज्यादा पर लाने के लिये प्रयास करने की जरूरत है।










संबंधित समाचार