बड़ी खबर: विधायक इरफान सोलंकी को लेकर सपा के ट्विट के बाद गर्माया माहौल, जानिये क्या है डीएम और एसपी का जवाब
कानपुर से लेकर महराजगंज जिले तक इस समय एक ही खबर छायी हुई है सपा विधायक इरफान सोलंकी की। इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक ट्विट ने राजनीतिक तापमान गर्मा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
लखनऊ/कानपुर/महराजगंज: महज 24 घंटे पहले कानपुर से चौथी बार जीते सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जिला जेल में सुरक्षा के नाम पर शिफ्ट किया गया।
इसके बाद से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। पहले प्रशासनिक शिकंजे के तहत आज जिला प्रशासन के बड़े अफसरों ने जेल के अंदर तमाम तरह की जांच पड़ताल की, कहा गया कि यह रुटीन जांच पड़ताल है, यह सब चल ही रहा था कि अब से कुछ मिनट पहले शाम 6.14 बजे समाजवादी पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से आये एक ट्विट ने हड़कंप मचा दिया है।
सूचना प्राप्त हो रही है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी जी को बिना कोर्ट के नोटिस के महाराजगंज जेल से कहीं और ले जाने की तैयारी चल रही है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 22, 2022
आखिर प्रशासन की क्या मंशा है? क्यों साज़िशन विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है?
अत्याचार बंद करे दमनकारी सरकार।@dgpup @CMOfficeUP
इस ट्विट में लिखा गया है कि "सूचना प्राप्त हो रही है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी जी को बिना कोर्ट के नोटिस के महराजगंज जेल से कहीं और ले जाने की तैयारी चल रही है। आखिर प्रशासन की क्या मंशा है? क्यों साज़िशन विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है? अत्याचार बंद करे दमनकारी सरकार।"
जब सारे मामले की हकीकत जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ से पूछा तो उन्होंने कहा कि- "अभी तक कही ले जाने की सूचना नही है" तो वहीं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि "कप्तान साहब को इस मामले में जानकारी होगी या कोर्ट को, मेरे पास कोई सूचना नही है फिलहाल"
जेलर प्रभात सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि "कल सुबह ही पता चल सकेगा कि इरफान सोलंकी की कहीं कोई सुनवाई है या नहीं। यदि कल सुबह कहीं कोई सुनवाई होगी तो आपको खबर जरुर देंगे।"
यह भी पढ़ें |
यूपी से बड़ी खबरः सपा विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस लेकर गई कानपुर
इन सबके बीच डाइनामाइट न्यूज़ को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल इरफान को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जा सकता है लेकिन सवाल यह है कि यदि ऐसा भी है तो क्यों प्रशासनिक अमला इसे छिपा रहा है?
जानिये क्या है इरफान पर आरोप
कानपुर के एक प्लाट विवाद में आगजनी व फर्जी आधारकार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में पहले इरफान को गिरफ्तार किया गया बाद में एक और प्रकरण बांग्लादेशी नागरिक को स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ जोड़ दिया गया। इस तरह एक के बाद पांच मुकदमे इरफान पर दर्ज कर दिये गये। दो दिसंबर को इरफान ने खुद कानपुर पुलिस कमिश्नर के वहां सरेंडर किया था, तब से ही वे जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: DN Exclusive: जानिये सपा विधायक इरफान सोलंकी की कैसी कटी महराजगंज जिला जेल में पहली रात
तो ये वजह है कानपुर से महराजगंज जेल में शिफ्टिंग की
प्रशासन भले कह रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से सपा विधायक को कानपुर जेल से महराजगंज भेजा गया है लेकिन विधायक की पत्नी व मां का कहना है कि उन्हें सिर्फ परेशान व प्रताड़ित करने के मकसद से कानपुर से साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई शहरों में दिखा योग का उत्साह
चौथी बार के जीते विधायक हैं इरफान सोलंकी
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के चौथी बार विधायक बने इरफान सोलंकी जबरदस्त मोदी लहर 2017 में भी चुनाव जीते थे और फिर 2022 में चौथी बार भी चुनाव जीते। वे कुल चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।
पहली रात को नहीं सोये इरफान
जेल प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इरफान सोलंकी को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया और जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें रोटी, दाल, चावल व सब्जी खाने में दिया गया लेकिन उन्होंने खाया बहुत कम, आज सुबह उन्हें नाश्ते में पाव और चाय दिया गया। जेल प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पहली रात इरफान को नींद नहीं आयी और उन्होंने जागकर ही रात गुजारी।