यूपी राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर: सपा के खाते में जा सकती है राज्यसभा की दूसरी सीट

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा चुनाव को लेकर पिछले 48 घंटे से यूपी में चल रही जबरदस्त मारामारी में अचानक एक नया मोड़ आ गया है। आठ सीट भाजपा और सपा की एक सीट पर जीत तय मानी जा रही थी लेकिन असली लड़ाई दसवीं सीट की थी कि कौन दसवीं सीट जीतेगा? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रकाश बजाज ने कल किया था नामांकन
प्रकाश बजाज ने कल किया था नामांकन


लखनऊ: कल तक माना जा रहा था कि दसवीं सीट के लिए लड़ाई बसपा के रामजी गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज के बीच होगी लेकिन अब से कुछ देर पहले निर्णायक मोड़ आ गया है।

बसपा प्रत्याशी के प्रस्तावक कई विधायकों ने पाला बदल दिया है और विधानसभा में पहुंच बतौर प्रस्तावक अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद बसपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने की संभावना बढ़ गयी है।

यह भी पढ़ें | यूपी राज्यसभा की बड़ी खबर: बसपा में बगावत, बागी विधायक करेंगे सपा ज्वाइन

ऐसे में दसवीं सीट पर सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज की आसानी से जीत की राह प्रबल हो गयी है।

यदि वाकई सपा दसवीं सीट जीतने में सफल हो जाती है तो फिर इसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बड़ी राजनीतिक जीत कहा जा सकता है कि महज 47 विधायक होने के बावजूद उन्होंने राज्यसभा की दो-दो सीटें हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Election: भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी और उत्तराखंड से इन्हें दिया टिकट










संबंधित समाचार