यूपी राज्यसभा चुनाव से हैरान करने वाली खबर: बसपा उम्मीदवार के निर्वाचन से चुनाव अधिकारी की भूमिका पर उठे सवाल
यूपी से राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर आ रही है। सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया है। इस मामले में यूपी के रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: बुधवार को दिन पर तमाम उठा-पटक हुए लेकिन राज्यसभा की दसवीं सीट पर चुनाव अधिकारी ने जो निर्णय लिया वह बेहद हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें |
यूपी राज्यसभा चुनाव की बड़ी खबर: सपा के खाते में जा सकती है राज्यसभा की दूसरी सीट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चुनाव अधिकारी एक तरफ प्रकाश बजाज का पर्चा सिर्फ इस बात पर खारिज कर देते हैं कि भाजपा नेता आपत्ति जताते हैं कि नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण है और दूसरी तरफ बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम के प्रस्तावक आधे से अधिक विधायक नोटरी बयानहल्फी देकर कहते है कि मेरे दस्तखत ही नहीं फिर भी यूपी के निर्वाचन अधिकारी इस बात को दरकिनार कर रामजी गौतम के पर्चे को वैध करार देते हैं। यह बेहद गंभीर बात है।
यह भी पढ़ें |
अमर सिंह का नया दांव.. आजमगढ़ की जगह बनारस को बनाया सांसद निधि का ठिकाना
दिन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा जाकर निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज करने की मांग की थी। उनका कहना था कि बजाज का पर्चा त्रुटिपूर्ण है। बजाज के नामांकन पत्र में एक प्रस्तावक विधायक का सरनेम गलत लिखा है, इस आधार पर बजाज का पर्चा खारिज किया जाय।