UP Police: एसआई और कांस्टेबल पद के गैर हाजिर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

एसआई और कांस्टेबल पद की परीक्षा में गैर हाजिर अभ्यार्थियों के एक बड़ी खबर है। जो लोग इन एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें अब एक और मौका मिल रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें पूरी जानकारी

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती एग्जाम में जो लोग शामिल नहीं हो पाए थें, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब उन लोगों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: छेड़खानी के आरोप में कथित पुजारी की बीच सड़क पर हुई जमकर धुनाई

अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 नवंबर को
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 22 से 25 सितंबर तक अलग-अलग आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में गैर हाजिर रहे अभ्यर्थी अब चार नवंबर को सुबह 8.30 बजे रिजर्व पुलिस लाइंस लखनऊ में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Lucknow: हत्या-डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त के दौरान पुलिस की हुई बहस

परीक्षा में पास होने के लिए ये जरूरी
इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर पहली नवंबर से उपलब्ध हो चुके हैं। इस परीक्षा में पास होने के लिए पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थी को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।










संबंधित समाचार