इस राज्य के सीएम का बड़ा दावा, अपने ‘विकास मॉडल’ को कुछ इस तरह सराहा

डीएन ब्यूरो

केरल के ‘विकास मॉडल’ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अतीत में प्रति व्यक्ति आय निम्न स्तर पर होने के बावजूद इस राज्य ने कुछ सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों का निर्माण किया, जिनके चलते अधिकांश निवासियों का जीवन स्तर बेहतर हुआ और मानवीय गरिमा सुनिश्चित हुई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन


तिरुवनंतपुरम: केरल के ‘विकास मॉडल’ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अतीत में प्रति व्यक्ति आय निम्न स्तर पर होने के बावजूद इस राज्य ने कुछ सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों का निर्माण किया, जिनके चलते अधिकांश निवासियों का जीवन स्तर बेहतर हुआ और मानवीय गरिमा सुनिश्चित हुई।

उन्होंने कहा कि भारत के अधिकांश हिस्सों या यहां तक कि कुछ विकासशील देशों में भी ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य जातिगत और लैंगिक भेदभाव सहित कई मुद्दों से लड़ते हुए इन उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुआ।

मुख्यमंत्री ने यहां नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के बीच संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में सार्वजनिक कामकाज की एक प्रमुख विशेषता यह रही है कि यहां नीतियों को एक समावेशी योजना प्रक्रिया के तहत लागू किया जाता है।

राज्य के क्रमिक विकास का विवरण देते हुए विजयन ने कहा कि केरल 1970 के बाद से कई सामाजिक कल्याण संकेतकों को आगे बढ़ाने में अपनी सफलता के कारण विकास के क्षेत्र में प्रसिद्ध हुआ।

 










संबंधित समाचार