Uttar Pradesh: सैफई आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सैफई आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सैफई यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मियों को न्याय देने की मांग
सैफई यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मियों को न्याय देने की मांग


लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने राज्य की भाजपा सरकार पर सैफई आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही सपा ने कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी के चांसलर खुद मुख्यमंत्री है, उसके संविदा कर्मियों को निकालने की तैयारी की जा रही है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठते हैं। सपा ने पीड़ित कर्मचारियों को न्याय देने की मांग की है।

सपा ने सैफई आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी संविदा कर्मियों द्वारा कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन के हवाले से सरकार की मंशा पर सवाल उठाये है। सपा ने इस ज्ञापन की प्रति के साथ एक ट्विट किया है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश: हम रमजान व दीवाली में भेद नहीं करते

सपा ने इस ट्विट में लिखा “सैफई आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश रच रही भाजपा सरकार! जिस यूनिवर्सिटी के चांसलर मुख्यमंत्री खुद हैं उसे पहले बजट मिलने में देरी, फिर उसके संविदा कर्मियों को निकालने की तैयारी ये दर्शाता है कि सरकार की क्या मंशा है। पीड़ित कर्मचारियों को मिले न्याय”।

यह भी पढ़ें | सब्जियों की माला पहने सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन










संबंधित समाचार