कुरिचु बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है भूटान, असम के जिलों में अलर्ट, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भूटान में कुरिचु बांध से शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, और राज्य के निचले इलाकों में जिला प्रशासन को बाढ़ की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने के लिये कहा गया है।

कुरिचु बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है भूटान
कुरिचु बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है भूटान


गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भूटान में कुरिचु बांध से शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, और राज्य के निचले इलाकों में जिला प्रशासन को बाढ़ की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने के लिये कहा गया है।

मुख्मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार से पड़ोसी देश में मौसम की परिस्थितियों में सुधार होने के कारण छोड़े गए पानी की मात्रा संभवत: ज्यादा नहीं होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कुरिचु बांध प्राधिकरण ने आज शाम को अतिरिक्त पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पानी को सावधानीपूर्वक बांध के द्वारों से निकाला जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने भूटान द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण प्रमुख चार नदियों के जल स्तर पर बक्सा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ें भी साझा किए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, बेकी, मोरा पगलाड़िया, कलदिया और पहुमारा का जल स्तर खतरे के स्तर से नीचे है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, इस साल शुक्रवार शाम तक राज्य में बाढ़ में सात लोगों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार