क्राइम ब्रांच ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नकली नोट मामले में दो गिरफ्तार (फाइल फोटो)
नकली नोट मामले में दो गिरफ्तार (फाइल फोटो)


भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली नोट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार यहां के टी टी नगर स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा बीएनए (बंच नोट एक्सेप्टर) मशीन में 500-500 रुपये के नकली नोट जमा करने के मामले में अयोध्या नगर बायपास रोड पर संजय राजपूत को धेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके पास से 500-500 के 232 नकली नोट और मशीन में नकली नोट जमा करते समय पहने कपड़े व घड़ी को बरामद किया गया।

आरोपी ने नकली नोट के लेन देन के मामले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी पवनीशकांत व बैंगलोर में आफ्रीकन मूल के स्माइल एवं पाल के बारे में जानकारी दी।  (वार्ता)










संबंधित समाचार