जालंधर उपचुनाव में भगवंत मान ने झोंकी ताकत, आप' प्रत्याशी के लिए रोड शो किया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू के नामांकन पत्र भरने से पहले जालंधर में 'रोड शो' किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू के नामांकन पत्र भरने से पहले जालंधर में 'रोड शो' किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जालंधर संसदीय सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतगणना 13 मई को होगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Mayor's Election: दिल्ली महापौर के चुनाव परिणाम को पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की जीत करार दिया
गौरतलब है कि जनवरी में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का जालंधर के फिल्लौर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
पिछले साल संगरूर लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद जालंधर लोकसभा उपचुनाव को राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए एक 'अग्नि परीक्षा' के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Punjab: सीएम भगवंत मान सीधे सुनेंगे जनता की समस्याएं, पंजाब के लोगों के लिये शुरू की ये योजना