भदोही: सिलेंडर फटने से स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे झुलसे, ड्राइवर फरार
उत्तर प्रदेश के भदोही में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। वैन में बैठे करीब 15 बच्चे आग की चपेट में आ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
भदोही: औद्योगिक क्षेत्र भदोही में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चे झुलस गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत बेहद गंभीर है। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन बच्चों की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: भदोही में मसूम बच्चियों से हवस का शिकार बनाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
वैन का ड्राइवर है फरार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायल बच्चे जिला मुख्यालय से लगे लखनो गांव में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। ये सभी बच्चे आज सुबह वैन से स्कूल जा रहे थे, लेकिन वैन में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग वैन में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से लगी है। जब वैन में आग लगी तो ड्राइवर वैन का दरवाजा लॉक छोड़ कर फरार हो गया। इससे बच्चों का दम घुटने लगा और उनकी चीख-पुकार शुरु हो गई।
घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की हालत बेहद गंभीर होने की वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। आभिभावकों ने अस्पताल के बाहर भीड़ जमा कर रखी है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
भदोही: घर से गायब किशोरी का शव 25 घंटे बाद गंगा में मिला , जानिए पूरा मामला