यूपी के भदोही में फाइलेरिया की दवा खाने से बिगड़ी 25 बच्चों की हालत, सभी अस्पताल में भर्ती, स्कूल समेत क्षेत्र में खलबली
उत्तर प्रदेश के भदोही में फाइलेरिया की दवा खाने से 25 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से स्कूल और क्षेत्र में खलबली मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भदोही: यूपी के भदोही के औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर में गुरुवार को फाइलेरिया की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खाने से पहली 25 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों के सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि कुछ बच्चे अभी भी भर्ती हैं।
फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चों की हालत बिगड़ते ही स्कूल में खलबली मच गई। बीमार बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच है और सभी प्राइमरी स्कूल के छात्र हैं। पूरे क्षेत्र और अभिभावकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Schools Reopens in UP: यूपी में इन नियमों और शर्तों के साथ खुले स्कूल, 9 से 12 तक के छात्रों में दिखा उत्साह
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को फाइलेरिया अभियान के तहत आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम दवा खिलाने के लिए विद्यालय पहुंची और बच्चों को दवा खिलायी गई।
बताया जाता है कि दवा खाने के बाद कुछ स्कूली बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गई। यह देख स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन सभी बच्चों को जिला अस्पताल ज्ञानपुर के इमजरेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: भदोही में हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार
सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक, एसडीएम ज्ञानपुर, शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि खाली पेट दवा खाने से दिक्कत हुई। कुछ देर में स्थिति सामान्य हो जाएगी।