वेस्टन कोल फील्ड में खदान में गिरा कोयला पत्थर, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

डीएन ब्यूरो

सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा स्थित वेस्टन कोल फील्ड (वेकोलि) की एक कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोयला खदान में हादसा
कोयला खदान में हादसा


बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा स्थित वेस्टन कोल फील्ड (वेकोलि) की एक कोयला खदान में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर घायल हो गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) ने रोशन जैन ने आज बताया कि वेस्टन कोल फील्ड (वेकोलि) की पाथाखेड़ा स्थित तवा वन खदान में कल देर रात करीब 10.45 बजे के दरिम्यान खदान में रूफ फोल्डिंग का काम कर रहे मजदूरों के ऊपर भारी भरकम कोयला पत्थर गिर गया।

इस हादसे में चैतराम बरकड़े (30) निवासी अंबाडा थाना जुन्नारदेव जिला छिंंदवाड़ा और ठेका मजदूर भोला नर्रे (32) निवासी खैरबानी थाना सारणी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में सुनील परते (34) निवासी खैरबानी पांव में चोट लगने से घायल हो गया

जिसका उपचार वेकोलि पाथाखेड़ा के एरिया अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार