बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, घायल, एक बदमाश फरार
यूपी के बाराबंकी में पुलिस से मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 20 हजार का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बाराबंकी जनपद के सफदरगंज इलाके के करमुल्लापुर दादरा ठेका के तिराहे के पास का है।
पुलिस ने बदमाश के पास से 10 हजार रुपए की नगदी, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार पुलिस और स्वाट टीम द्वारा चेकिंग चलाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान ओमप्रकाश रावत उर्फ संतोष पुत्र तुलसीराम सीतापुर के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी शादाब पुत्र समी निवासी सीतापुर के रुप में हुई है जो कि फरार है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घायल बदमाश ओमप्रकाश एक शातिर बदमाश है जिसके ऊपर बाराबंकी और सीतापुर में दर्जनों लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज है। आरोपी के ऊपर पुलिस टीम ने 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।